नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. अब 12 साल से अधिक उम्र की बेटियां, बहनें और माताएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में निःशुल्क और सहज यात्रा कर सकेंगी. यह पहल दिल्ली में महिलाओं के लिए यात्रा को आसान बनाने, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और नारी शक्ति को अधिक सुविधाएं और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की है।
क्या है इस योजना का मकसद?
दरअसल, यह योजना दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है. पहले इस योजना को 23 अक्टूबर 2025 यानी भाई दूज पर लॉन्च करने की थी. मगर किसी कारणवश उस समय हो नहीं पाया. 2 नवंबर यानी रविवार को आधिकारिक रूप से इसे लॉन्च किया गया.
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं (12 साल से अधिक उम्र की बेटियां, बहनें, मांताएं) और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को दिल्ली में DTC और क्लस्टर बसों में समय या उपयोग की कोई सीमा के बिना मुफ्त यात्रा प्रदान करना है. इस योजना का लाभ केवल दिल्ली वालों को मिलेगा. अन्य राज्यों की महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- DTC की ऑफिशियल साइट (dtc.delhi.gov.in) या पिंक सहेली पोर्टल पर लॉगिन करें.
- आवेदन के दौरान नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पता और मोबाइल नंबर भरना होगा.
- KYC वेरिफिकेशन…आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे.
- KYC वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जारी किया जाएगा.
- केवाईसी के बाद, बैंक कार्ड को आपके पते पर भेजेगा.
- कार्ड प्राप्त होने पर ऑनलाइन ऐक्टिवेट करें.







