नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश रवि विकास को गिरफ्तार किया है। वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर झपटमारी व वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इसकी निशानदेही पर चोरी की सात स्कूटी बरामद हुई है।
इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने झपटमारी व वाहन चोरी के 14 मामले सुलझाने का दावा किया है। डीसीपी मध्य जिला संजय कुमार सेन मुताबिक 20 फरवरी को करोल बाग थाना पुलिस को झपटमारी की सूचना मिली थी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तब शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कूटी सवार एक युवक-युवती ने उसका फोन छीन लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
किशनगंज इलाके से गिरफ्तार किया आरोपी
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसएचओ दीपक कुमार की देखरेख में टीम ने पीडि़त से वारदात को समझने और आरोपियों के सुराग को लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने झपटमारी की कई वारदातों में शामिल रहे बंटी-बबली गिरोह की पहचान कर ली और 20 फरवरी को रवि विकास को किशनगंज से दबोच लिया।
लिव इन पार्टनस के साथ मिलकर देता था वारदात को अंजाम: पुलिस
पूछताछ में इसने बताया कि वह अपनी लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। अब तक उसने 50 से ज्यादा झपटमारी करने की बात स्वीकार की। पुलिस का कहना है कि वह तीन मिनट के अंदर स्कूटी के ताले तोड़ देता था। रवि मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है यहां वह किशनगंज में साथियों के साथ रहता था।