प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर प्रेमिका के घर पहुंचते प्रेमी को उसके परिजनों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुंबई में काम करने वाला जसवीर नामक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर गांव पहुंचा था। लेकिन प्रेमिका के घर पहुंचते ही उसके परिजनों ने युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
बताया जा रहा है कि युवक को प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख परिजन आगबबूला हो गए और गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया। युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। गोहन थाना प्रभारी सतीश कुशवाहा के अनुसार मामले की जांच जारी है और पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।
ग्रामीणों ने क्या कहा ?
ग्रामीणों के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे परिजन नाराज़ थे। युवक का अचानक गांव आना परिजनों को नागवार गुजरा और इसी गुस्से में उन्होंने हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।







