प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख़्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी के बाद दिल्ली में उबाल आ गया है एक ओर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद बेहद गुस्से में दिख रहे हैं। नवीन ने कल दवा किया कि स्वाति कि जान खतरे में है बुधवार को उन्होंने ‘आप’ के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल पर FIR कि मांग की है।उन्होंने स्वाति की तुलना झांसी की रानी से की और कहा कि जो हाथ उस पर उठा उसे मैं तोड़ देता।
नवीन जयहिंद क्या बोले!
इसके साथ ही जयहिंद ने कहा ”…अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए क्योंकि यह उनके घर पर हुआ…संजय सिंह अरविंद केजरीवाल का तोता है। सिंह को पता था कि ऐसी घटना होगी, उन्हें पता था” क्या हुआ था…”
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal assault case | Her ex-husband Naveen Jaihind, says, "…FIR should be lodged against Arvind Kejriwal because this happened at his home…Sanjay Singh is a parrot of Arvind Kejriwal. Singh knew that such an incident would take place, he… pic.twitter.com/zAkvnlc9UH
— ANI (@ANI) May 15, 2024
मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई :संजय सिंह
इस पूरे मामले पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा ”कल एक घटना हुई. अरविंद केजरीवाल के आवास पर विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के पीए) द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई. स्वाति मालीवाल ने इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी है. निंदनीय घटना। अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और घटना में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं…”
#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, "Yesterday an incident took place. At the residence of Arvind Kejriwal incident of misbehaviour took place with Swati Maliwal by Vibhav Kumar (Arvind Kejriwal's PA). Swati Maliwal has informed about this incident to the Delhi Police. This is a… pic.twitter.com/l7Hbk4CKEM
— ANI (@ANI) May 14, 2024
सबकी जांच होनी चाहिए : वीरेंद्र सचदेवा
संजय सिंह के इस बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हम जानते हैं कि विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के सहयोगी हैं और उनका सारा काम संभालते हैं…उनकी मुखबिरी किसने की? उन्हें निर्देश किसने दिए? इन सबकी जांच होनी चाहिए…बेहतर होता अगर संजय सिंह खुद पुलिस के पास गये”.
#WATCH | Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "…A woman was misbehaved with inside the CM residence and you are saying that cognizance will be taken. This only shows that AAP is insensitive. If such an incident happens with a woman at the CM residence who is… https://t.co/j1M6uh6vDS pic.twitter.com/v1x9B9xQ5d
— ANI (@ANI) May 14, 2024
“स्वाति मालीवाल के साथ बद्तमीज़ी की” : बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को मौन साधे 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उन्हीं के आधिकारिक आवास पर जब वे मौजूद थे तभी उनके OSD ने स्वाति मालीवाल के साथ बद्तमीज़ी की जो AAP की ही राज्यसभा सांसद हैं। मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है। कल संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि यह घटना सत्य है”.
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, "अरविंद केजरीवाल को मौन साधे 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उन्हीं के आधिकारिक आवास पर जब वे मौजूद थे तभी उनके OSD ने स्वाति मालीवाल के साथ बद्तमीज़ी… pic.twitter.com/JpVxhoe7Hp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
सीएम आवास पर महिला कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन!
स्वाति मालीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कथित बदसलूकी मामले में सियासी रण तेज़. एक तरफ बीजेपी ने कार्यवाई की मांग तो दूसरी तरफ़ सासंद संजय सिंह और दिल्ली महिला आयोग की सदस्या स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे. वहीं बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की.
#WATCH | Delhi: Women workers of the BJP protest near CM residence over AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal assault case. pic.twitter.com/ln4RzBf95U
— ANI (@ANI) May 15, 2024
देखिए पूरी रिपोर्ट