नई दिल्ली। ‘मीडोज फाउंडेशन ट्रस्ट’ द्वारा नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी जी के योग सलाहकार पद्मश्री डॉ एच.आर. नागेंद्र जी द्वारा तनाव-संबंधी स्वास्थ्य विषय पर एक प्रेजेंटेशन सहित व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. एस.ए.एस. किरमानी द्वारा लिखित पुस्तक “सिंपलीफाइंग द लॉ फॉर यू” नामक पुस्तक का विमोचन देश के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री चेतन शर्मा जी द्वारा किया गया।

समारोह में देश के जाने-माने पत्रकार और लेखक पंडित हरिदत्त शर्मा जी की याद में गठित “पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन” को विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य करने के लिए मीडोज राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त फोर्टिस के डायरेक्टर व सीनियर कार्डिक सर्जन डॉ. राजू व्यास, सीनियर लेप्रोस्कोपिक गैस्ट्रो सर्जन डॉ. कपिल देव, एम्स के प्रोफेसर डॉ. अजय गोगिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ, स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर की डीन डॉ नीरजा लुगानी, एडवोकेट नंदिता अब्रॉल, कवि-लेखक श्री मोतीलाल कौल ‘नाज’, ग्राफिक डिजाइनर क़ाज़ी मोहम्मद रागिब, डी.पी.एस., मथुरा रोड के प्रिंसिपल डॉ. राम सिंह आदि प्रमुख व्यक्तित्वों को भी मीडोज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में मशहूर साइकैटरिस्ट और नेशनल मेडिकल कमीशन के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. गंगाधर, दिल्ली सेशन कोर्ट के जज श्री सुदेश कुमार जी, पूर्व सांसद डॉ. रामकिशोर सिंह, आर.के. पुरम क्षेत्र के विधायक श्री अनिल शर्मा, एडवोकेट व समाजसेवी राजकुमार शर्मा, समाजसेवी डॉक्टर नरेश शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के राजनीतिक सलाहकार डॉ. एच.एन. शर्मा, बिहार की विधायक श्रीमती बीना सिंह आदि ने समारोह मे बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।