प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कपकपा देने वाली सर्दी शुरू हो गई है। इसी बीच आजादी के अमृत महोत्सव से ही ऐसे लोग जो समाज से दबे कुचले और मुश्किल से अपना जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए ‘पहल अ माइलस्टोन’ के संस्थापक शूरवीर सिंह नेगी देश के कोने-कोने में जाकर सर्दी में कंबल, दवाइयां तो गर्मी में भोजन पानी पहुंचाने का काम पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। इसके साथ ही बीते 31 दिसंबर मंगवार यानी साल के आख़िरी दिन में दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 2 में झुग्गी बस्तियों के असहाय और जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 2000 लोगों को कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण कार्यक्रम में पहल अ माइलस्टोन के संस्थापक शूरवीर सिंह नेगी, दिल्ली प्रदेश बीजेपी किसान मोर्चा से उपाध्यक्ष हुकम सिंह, नई दिल्ली बीजेपी महामंत्री आनंद सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला श्रमिक कार्यप्रमुख से मथुरा प्रसाद, नई दिल्ली जिला बीजेपी किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रामबीर टोकस, नई दिल्ली जिला किसान मोर्चा से महामंत्री रामवीर सिंह अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।