आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार चाहर रूस की राजधानी मॉस्को में होने वाली एशियाई संसदीय सभा में शिरकत करने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। 28 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली सभा का मुख्य उद्देश्य एशियाई देशों के बीच संसदीय सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा सामाजिक विकास के क्षेत्र में साझेदारी को सुदृढ़ करना है।

सभा में भारत की सामाजिक एवं सांस्कृतिक मामलों पर स्थायी समिति के प्रतिनिधिमंडल के अलावा एशिया के 44 देशों के संसदीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर के अलावा दो अन्य सांसद और दो अधिकारी शामिल हैं।
सांसद चाहर ने बताया कि यह बैठक एशियाई देशों के बीच सांस्कृतिक एकता, सामाजिक विकास और आपसी समझ को और अधिक प्रगाढ़ करेगी। उन्होंने भारत का पक्ष रखने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया है।







