पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम सर्वे एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन के एक बार फिर से सत्ता में लौटने का अनुमान लगाया जा रहा है. News18 के एग्जिट पोल में एनडीए को 145 से 150 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. महागठबंधन को 85 से 95 सीटें, जनसुराज को शून्य से पांच और अन्य को 5 से 10 सीटें मिलने का अनुमान किया गया है. News18 के एग्जिट पोल में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाया गया है.
दोनों चरणों में बंपर वोटिंग के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव और जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर लगातार अपने पक्ष में फायदा होने का दावा कर रहे थे. लेकिन एग्जिट पोल आने के बाद इन दोनों नेताओं के तमाम दावे फुस्स होते हुए दिख रहे हैं. वहीं 20 साल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद भी नीतीश कुमार फिनिक्स पक्षी साबित होते दिख रहे हैं.
कैसे राजनीति के फिनिक्स हैं नीतीश कुमार?
फिनिक्स पक्षी का जिक्र कई लोककथाओं में मिलता है. यह पुनर्जन्म, नवीनीकरण और अमरता का प्रतीक माना जाता है. नीतीश कुमार के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्हें जब कभी हारा हुआ मान लिया जाता है तभी वह दोबारा वापसी करते हैं. ना केवल वह वापसी करते हैं बल्कि जबरदस्त बाउंसबैक भी करते हैं. छात्र राजनीति से जब नीतीश कुमार चुनावी राजनीति में आए तब उन्हें लगातार दो बार हार मिली. ना केवल उनके राजनीतिक दुश्मन बल्कि उनके चाहने वालों को भी संदेह होने लगा था कि नीतीश कुमार अब राजनीति में टिके नहीं रह पाएंगे.
लेकिन नीतीश कुमार ने पत्नी मंजू का जेवर बेचकर 1985 में तीसरी बार फिर हरनौत से लोकदल के टिकट पर भाग्य आजमाया. इस चुनाव में नीतीश 21 हजार से ज्यादा वोटों से जीते। उन्होंने कांग्रेस के बृजनंदन प्रसाद सिंह को हराया. इसके नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़कर अपनी राजनीतिक राह अलग की तो फिर से उनके दुश्मन और समर्थकों के मन में संशय पैदा हुआ. उसी नीतीश कुमार ने ना केवल नई समता पार्टी, फिर जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) का गठन किया, बल्कि बीजेपी के साथ मिलकर लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की सरकार को 2005 में उखाड़ फेंकने में कामयाब हुए.
2015 के बिहार चुनाव में जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर लोकसभा का चुनाव लड़ा तो उनकी पार्टी जेडीयू दो सीटों नालंदा और पूर्णिया में सिमट गई. लोगों को लगा नीतीश का खेल खत्म हो चुका है. तभी नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाकर उफान में दिख रही बीजेपी को बुरी तरह से पटखनी दी.
2020 के बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी 43 सीटों पर सिमट गई, तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तमाम मीडिया संस्थानों की चर्चाओं में नीतीश कुमार को बीजेपी के लिए बोझ बताया जाने लगा. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आए तब जेडीयू के 12 सांसद जीत चुके थे. आलम यह रहा कि नीतीश कुमार के समर्थन से ही केंद्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए और अब तक बने हुए हैं.
अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल नीतीश कुमार का समय खत्म होने और उनकी बढ़ती उम्र को लेकर टारगेट किया जा रहा था. लेकिन अब जब बिहार चुनाव 2025 को लेकर एग्जिट पोल सामने आए हैं तो उसमें नीतीश कुमार एक बार फिर से सत्ता में आते हुए दिख रहे हैं.
क्या कहता हैं बिहार चुनाव 2025 के एग्जिट पोल
- बिहार चुनाव 2025 को लेकर चाणक्य स्ट्रैटेजी की ओर से जारी एग्जिट पोल में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 100 से 108 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
- दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी और जेडीयू वाले गठबंधन को 145 से 160 सीटें मिलने का अनुमान. तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को 73 से 91 सीटें मिलने का अनुमान. अन्य को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान. जनसुराज को 3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
- DV रिसर्च के एग्जिट पोल में एनडीए को 137 से 152 सीटें मिलने का अनुमान. महागठबंधन को 83 से 98 सीटें मिलने का अनुमान. जनसुराज को 2 से 4 और अन्य को 1 से 8 सीटें मिलने का अनुमान.
- JVC के एग्जिट पोल में एनडीए को 135 से 150, महागठबंधन को 88 से 103, जनसुराज को एक तो अन्य को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान.
- मैटराइज के एग्जिट पोल में एनडीए को 147 से 167, महागठबंधन को 70 से 90, जनसुराज को शून्य से 2 और अन्य को 2 से आठ सीटें जाने का अनुमान.
- P Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 142 से 162, महागठबंधन को 80 से 98, जनसुराज को एक से चार और अन्य को शून्य से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
- पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए को 133 से 148, महागठबंधन को 87 से 102, जनसुराज को शून्य से 2 और अन्य को 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
- पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में एनडीए को 133 से 159, महागठबंधन को 75 से 101, जनसुराज को 0 से 5 और अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.







