स्पेशल डेस्क/नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स के पास दो डिग्री एक साथ करने का मौका है। यूनिवर्सिटी के दो कोर्स वे एक साथ पढ़ सकते हैं, एक रेगुलर और एक ऑनलाइन। दोनों ही डिग्री डीयू से ही होंगी, यानी ऑनलाइन कोर्स भी स्टूडेंट स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) से ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड से कर सकेगा। इसे लेकर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रो विकास गुप्ता की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
स्टूडेंट को दोनों अकैडमिक प्रोग्राम की शर्ते !
नोटिफिकेशन के हिसाब से डीयू का जो स्टूडेंट भी दो डिग्री एकसाथ करना चाहता है, तो उसे अपने डिपार्टमेंट हेड या कॉलेज प्रिंसिपल को जानकारी देनी होगी। स्टूडेंट को दोनों अकैडमिक प्रोग्राम की शर्ते पूरी करनी होंगी यानी अटेडेस, इंटरनल असेसमेंट, कॉन्टिनुअस असेसमेंट, प्रेजेंटेशन, एग्जामिनेशन। दोनों डिग्री प्रोग्राम के दो जरूरी एक से कोर्स न पढ़ने पढ़ें, इसके लिए स्टूडेंट को पहले उस प्रोग्री प्रकेाक लेसरी कोर्स पढ़ने होंगे, जिसमें उसने पहले एनरोलमेंट किया है, चाहे रेगुलर हो या ओडीएल। इसके बाद वो दूसरे प्रोग्राम के लिए कंपल्सरी कोर्स को किन्हीं और कोर्स से बदल सकते हैं।
यूनिवर्सिटी ने प्रकाश मेहरा को दिया बयान !
यूनिवर्सिटी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश मेहरा को दिए एक बयान में कहा, ‘इसके तहत, एक डिग्री यूनिवर्सिटी के कॉलेजों / विभागों में रेगुलर मोड में की जा सकेगी और दूसरी डिग्री स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में की जा सकेगी। एक साथ दो प्रोग्राम करने के तरीकों में विभिन्न नियम और शर्तें शामिल होंगी जो इस निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक हैं।’