नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही टी20 इंटरनेशनल के लिए मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस दौरान तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच आप जान लीजिए कि इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप 5 टीमें कौन सी हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस वक्त टीम इंडिया पहले नंबर पर है। भारत की रेटिंग 272 की है और उसकी इस कुर्सी पर कोई खतरा भी नजर नहीं आता। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। ये काफी बड़ी सीरीज होने वाली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 266 की चल रही है। यानी जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगली सीरीज में आमने सामने होंगी तो टॉप 2 टीमों के बीच मुकाबला होगा। इससे समझा जा सकता है कि रोमांच अपने चरम पर होगा।
इंग्लैंड की बात की जाए तो ये टीम अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चल रही है। इंग्लैंड की रेटिंग अभी 257 की चल रही है। नंबर चार टीम की बात की जाए तो वहां पर न्यूजीलैंड की टीम नजर आएगी। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड की रेटिंग अभी 253 की चल रही है।
साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 5 पर है। साउथ अफ्रीका की रेटिंग अभी 243 की चल रही है।