स्पेशल डेस्क/भोपाल : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अब हमें रेस के घोड़े और बारात के घोड़े और लंगड़े घोड़े में फर्क करना होगा।”
राहुल गांधी ने कहा, “जिला अध्यक्ष यहां आए हैं और आपमें से कुछ लोग होंगे जो पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं और कुछ लोग होंगे जो थोड़े थके हुए हैं या जिनका मूड ठीक नहीं है, जो बहुत ज्यादा तनाव ले रहे हैं। अब हमें रेस के घोड़े और बारात के घोड़े को अलग करना पड़ेगा।
कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कभी रेस के घोड़े को बारात में भेजती है और कभी बारात के घोड़े को रेस लाइन में खड़ा कर देती है। लेकिन एक तीसरी कैटेगरी है, जो लंगड़ा घोड़ा है, इसलिए हमें छांटना होगा। हमें लंगड़े घोड़े को रिटायर करना होगा, इसलिए यह बदलाव लाना होगा।”
आप भी सुनिए क्या बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी