मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा ने अहम किरदार निभाए हैं। शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में साझा किए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल-5 की कुल कमाई
भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म का नेट कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा और इसकी ग्रॉस कमाई शुक्रवार को 28 करोड़ 75 लाख रुपये रही। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 12 करोड़ रुपये रहा है, जिसे मिलाकर इसकी अभी तक की कुल कमाई 40 करोड़ 75 लाख रुपये हो गई है। खिलाड़ी कुमार की फिल्मों की रिलीज के बारे में बात करें तो इस साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई हैं। पहली ‘स्काय फोर्स’ और दूसरी ‘केसरी चैप्टर-2’। केसरी-2 को बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग मिली थी।
हाउसफुल-5 ने तोड़ा इस फिल्म का भी रिकॉर्ड
यानि अक्षय कुमार की यह फिल्म उनकी इस साल रिलीज हुई इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब रही है। इतना ही नहीं ‘हाउसफुल-5’ की ओपनिंग डे की वर्ल्डवाइड कमाई साल 2021 में आई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (30 करोड़ 50 लाख) से भी ऊपर रही है। सितारों से सजी अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-5 में संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयश तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोर्या, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर ने भी अहम किरदार निभाए हैं।