स्पेशल डेस्क
पहलगाम: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश कर रहा है। धरती के अलावा, स्पेस में भी अपनी सीमा पर निगरानी रखने के लिए भारत एक सैटेलाइट तैनात करने वाला है। इस सैटेलाइट को बनाने की प्रक्रिया को पहलगाम हमले के बाद तेज कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO को एक ऐसी स्पाई सैटेलाइट तैयार की है, जो भारत की सीमाओं पर हर मौसम में निगरानी रखेगी। इसे ‘रडार इमेजिंग सैटेलाइट’ कहा जा रहा है, वैसे इसका नाम EOS-09 है। ये कुछ हफ्तों में लॉन्च की जा सकती है। ये दिन और रात में इमेजिंग कर पाएगी। जमीन पर छिपे हुए ठिकानों को भी ये आसानी से देख सकती है।
भारत की सीमाएं करीब से दिखेंगी !
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा को बताया कि “यह सैटेलाइट सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार-SAR से लैस है, जो हर मौसम में हाई रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर ले पाएगी। इसका मतलब है कि यह बादलों, कोहरे या अंधेरे में भी काम कर सकती है। ये सैटेलाइट लो अर्थ ऑर्बिट में 557 किलोमीटर की ऊंचाई पर तैनात की जाएगी। इससे भारत की सीमाएं करीब से दिखेंगी। भारत के पास पहले से ही अंतरिक्ष में 50 से अधिक सैटेलाइट्स का एक समूह है। इसमें कार्टोसैट-3 जैसे सैटेलाइट शामिल हैं, जो आधे मीटर से कम रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें ले सकती हैं। हालांकि, ये ऑप्टिकल सैटेलाइट रात में या बादल आने पर तस्वीरें नहीं ले पाती हैं। EOS-09 इस कमी को दूर करेगी, क्योंकि यह रडार-आधारित तकनीक का उपयोग करता है, जो इसे हर स्थिति में निगरानी करने की ताकत देता है।”
यह सैटेलाइट सीमा पार आतंकी शिविरों और घुसपैठ की कोशिशों को ट्रैक करने में मदद करेगी। इसका फायदा ये रहेगा कि भारत को पहले से तैयारी करने का मौका मिलेगा भारत का यह कदम ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि चीन के लिए भी संदेश है, जो अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों को मजबूत कर रहे हैं।