नई दिल्ली: UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के ट्रांजैक्शन में 15 सितंबर से कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बड़े लेनदेन को की सीमा को बढ़ाने का निर्णय किया है। यह बदलाव कुछ खास ऑनलाइन भुगतान जैसे शेयर बाजार में निवेश, बीमा पेमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट आदि के लिए लागू होगा। यदि Phonepe, Paytm या Gpay सरीखे ऐप्स यूज करते हैं, तो यहां पर समझ लें कि क्या कुछ बदला है?
UPI के नए नियम लागू होंगे
15 सितंबर 2025 से UPI के नए नियम लागू होंगे, जिनके तहत वेरिफाइड मर्चेंट्स के लिए एक दिन में 10 लाख रुपये तक का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इसका मतलब है कि अब बड़े भुगतान के लिए बार-बार लेनदेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, दो लोगों के बीच यानी पर्सन-टू-पर्सन लेनदेन की सीमा पहले की तरह ही 1 लाख रुपये प्रतिदिन रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
UPI में लेनदेन की सीमा कितनी बढ़ी?
क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए यूपीआई की एक बार की लेनदेन सीमा अब 5 लाख रुपये होगी। साथ ही, एक दिन में अधिकतम 6 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा। अगर आप ट्रैवल से जुड़ा कोई भुगतान कर रहे हैं, वह भी एक बार में 5 लाख रुपये तक का लेनदेन संभव होगा। इसके अलावा, लोन और EMI के भुगतान की सीमा भी बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति लेनदेन कर दी गई है। एक दिन में अधिकतम 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है। इससे लोगों को बड़े लोन या EMI चुकाने में आसानी होगी।
बार-बार लेनदेन करने के झंझट से मुक्ति
इन नए नियमों को लाने का मकसद लोगों को बड़े भुगतान के लिए बार-बार लेनदेन करने के झंझट से मुक्ति दिलाना है। अब बीमा प्रीमियम, लोन की EMI या निवेश से जुड़े भुगतान आसानी से एक बार में कर सकेंगे। इससे भुगतान प्रक्रिया तेज और सुगम होगी। UPI ऐप्स की डेली या प्रति घंटे की लिमिट भी एक्सीड नहीं होगी, इसलिए एक तरह से यह UPI ID यूजर्स के लिए भी फायदे का ऑप्शन होगा।
UPI ऐप्स में फिलहाल कितनी ट्रांजैक्शन लिमिट?
फिलहाल PhonePe में न्यूनतम KYC के साथ ₹10,000 प्रति दिन ट्रांसफर किए जा सकते हैं। पूर्ण KYC के साथ ₹2 लाख प्रति ट्रांजैक्शन और ₹4 लाख प्रति दिन ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। Paytm से प्रति दिन ₹1 लाख, प्रति घंटे ₹20,000 और प्रति घंटे अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। Google Pay से प्रति दिन ₹1 लाख और अधिकतम 20 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। नए यूजर्स के लिए पहले 24 घंटों में ₹5,000 की लिमिट है। उसके बाद ये सामान्य हो जाती है।