दिल्ली डेस्क/ नई दिल्ली: 6 अगस्त (बुधवार) को भारत की पूर्व विदेश मंत्री, पद्मविभूषण स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज नई दिल्ली के सिल्वर ओक पार्क, जंगपुरा एक्सटेंशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 501 पौधों का रोपण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह कार्यक्रम एक ओर जहां सुषमा जी के राष्ट्र सेवा के अतुलनीय योगदान को स्मरण करने का अवसर बना, वहीं यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ की गई पर्यावरणीय पहल “एक पेड़ माँ के नाम” को समर्पित भी रहा। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृस्मृति से जुड़ी भावनात्मक चेतना को जागृत करना है।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद ?
कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद श्री योगेन्द्र चांदोलिया, पश्चिमी दिल्ली की सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री प्रवेश वर्मा एवं श्री आशीष सूद, और अनेक विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इनमें श्री सतीश उपाध्याय, श्रीमती शिखा राय, श्री अनिल शर्मा, श्री नीरज बसोया, श्री श्याम शर्मा और श्री उमंग बजाज शामिल थे।
कार्यकर्ताओं के लिए मां के समान: वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, “श्रीमती सुषमा स्वराज जी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए मां के समान थीं। उनकी स्मृति में आज हमने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 501 पेड़ लगाए हैं। उनका व्यक्तित्व और विचार आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेया सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्मृति स्वरूप एक वृक्ष का रोपण भी किया। आदरणीय सुषमा दीदी का आदर्शमयी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।@BansuriSwaraj pic.twitter.com/Hsz3bNULTj
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) August 6, 2025
हर बेटी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भावुक स्वर में कहा, “देश-विदेश की हजारों बेटियाँ आज भी सुषमा जी को प्रेरणा के रूप में याद करती हैं। उन्होंने देश की सबसे कम उम्र की मंत्री बनकर सर्वोच्च पदों तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वे ममता मयी राजनेता थीं और हर बेटी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”
आज सिल्वर ओक पार्क, जंगपुरा एक्सटेंशन में श्रद्धेय सुषमा दीदी की 6वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि दीदी के आदर्शों को पीढ़ियों तक पहुँचाने की एक प्रतीकात्मक शुरुआत थी।
सुषमा दीदी हमारे लिए सिर्फ एक… pic.twitter.com/B7uudaHzkY
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 6, 2025
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाए: बाँसुरी स्वराज
संसद सदस्य और सुषमा जी की सुपुत्री सुश्री बाँसुरी स्वराज ने भी अपने भावुक वक्तव्य में कहा, “छह वर्ष हो गए जब माँ हमसे विदा हुईं, लेकिन आज भी हर किसी की आँखों में उनकी ममता और वात्सल्य जीवित है। यदि कोई सुषमा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहता है, तो वह किसी जरूरतमंद की मदद करे और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाए।”
आज माँ @SushmaSwaraj जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सिल्वर ओक पार्क, जंगपुरा में आयोजित पुष्पांजलि एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @hdmalhotra जी एवं माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश श्री… pic.twitter.com/GQ1xEu1C1E
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) August 6, 2025
उन्होंने आगे बताया कि “हर वर्ष हम एक नए पार्क को संरक्षित करने का संकल्प लेते हैं। पिछले वर्ष लोधी रोड पर एक पार्क को अपनाया गया था, और इस वर्ष सिल्वर ओक पार्क में यह आयोजन किया गया।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया। सुषमा स्वराज जी की स्मृति में वृक्षारोपण के माध्यम से इस आयोजन ने न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया, बल्कि जन-जन को सामाजिक संवेदनाओं से जोड़ने का कार्य भी किया।