नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के से मुलाकात के बाद कुछ देर के लिए मीडिया की सुर्खियों में छा गए। दोनों नेता एक-दूसरे से खुलकर हंसते, हाथ मिलाते और गर्मजोशी से अभिवादन करते देखे गए। कहें तो दोनों की मुलाकात ने G-20 की महफिल लूट ली। दोनों नेताओं की मुस्कुराहट देख वहां खड़े अन्य नेता और अधिकारी भी मुस्कुराने लगे।
बता दें कि बीते कुछ सालों में भारत-इटली के बीच की दोस्ती काफी मजबूत हुई है। इससे पहले पीएम मोदी ने जून 2025 में भी कनाडा के कनानास्किस में आयोजित हुए 51वें जी7 समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। यहां दोनों नेताओं ने भारत और इटली के बीच सहयोग और संबंध को मजबूत बनाने का वादा किया था
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात सुर्खियों में रही है, इससे पहले भी कई मौके पर दोनों की मुलाकात ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों जिस तरह से मिलते हैं, उससे लगता है, दोनों के बीच काफी पुरानी दोस्ती हो। दोनों जब भी मिलते हैं, एक दूसरे से हंसी-मजाक करते नजर आते हैं।
दोनों नेता पहले भी एक दूसरे की खूब तारीफ करते रहे हैं
बता दें, सितंबर में पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री को एक असाधारण राजनेता बताया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी को “मन की बात,” या दिल से निकले विचार बताया था। दरअसल, इटली की पीएम मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी का नाम ‘आई एम जॉर्जिया’ है।
इस किताब की प्रस्तावना में पीएम मोदी ने भारत और इटली के बीच मजबूत संबंधों पर बल दिया, जो “साझी सांस्कृतिक सोच- विरासत का संरक्षण, समुदाय की शक्ति और एक प्रेरणा के रूप में नारीत्व का उत्सव” पर आधारित है। वहीं पीएम मेलोनी ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच रिश्ता अभी भी काफी मजबूत है।







