सतीश मुखिया
मथुरा: थाना छाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को अहूरी चौराहे से 100 कदम बिडावली की ओर से 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर 04 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व 7000 रूपये नगद व 02 एंड्राईड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इन गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला पुत्र झम्मन, निवासी ग्राम-अगरायला, थाना-शेरगढ, मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष, रॉकी पुत्र-देशराज निवासी ग्राम-शाहपुरा, थाना-छायसा, फरीदाबाद हरियाणा उम्र करीब 25 वर्ष है और कई थानों में इनके ऊपर मामले लंबित है। इन अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक, कमलेश सिंह, उ0नि0 रोहित उज्जवल, उ0नि0 श्री अक्षय कुमार ,थाना-छाता, मथुरा अन्य पुलिस कर्मियों सहित मौजूद रहे।