सतीश मुखिया
मथुरा: घर में घुसकर पिता के साथ गाली गलौज, जान से मारने की नीयत से वादी के पिता पप्पू पर फायर करना व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने के सम्बन्ध मे शिकायत पर थाना जमुनापार पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तगण मोनू उर्फ मलूका, पुत्र-प्रभु निवासी बिलौटी, थाना -चिकसाना, जिला-भरतपुर (राज0), हीका उर्फ कीर्तिपाल पुत्र केसरी सिह निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा, रामवीर पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा और सोदान पुत्र भग्गो निवासी गोहनपुर हयातपुर थाना जमुनापार मथुरा उम्र 26 वर्ष को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
इसमें अभियुक्त मोनू उर्फ मलूका के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद किया गया। घटना के संबंध में खेमा पुत्र पप्पू निवासी गोहनपुर थाना जमुनापार मथुरा ने थाना में उपस्थित होकर मलूका पुत्र प्रभू, हीका पुत्र केसरीसिह, रामवीर पुत्र भग्गो, सौदान पुत्र भग्गो व 02 अज्ञात द्वारा लाठी डण्डा, सरिया और तंमचा लेकर वादी के घर में घुसकर वादी के पिता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना व जान से मारने की नीयत से वादी के पिता पप्पू पर फायर करना व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिया था।
जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मोनू उर्फ मूलका को रावल बिजलीघर से नगला पोला थाना जमुनापार मथुरा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण हीका उर्फ कीर्ति पाल, रामवीर व सौदान उपरोक्त को ग्राम नगला पोला अन्डर वाई पास थाना जमुनापार मथुरा से गिरफ्तार किया गया और इन अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 श्री अजय किशोर,उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री विषय कुमार, थाना जमुनापार शामिल रहे।