पटना। पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) जल्द ही महागठबंधन में शामिल होगी। रालोजपा को राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।
श्रवण ने कहा कि पांच जुलाई को रामविलास पासवान के जयंती के दिन रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के बुलावे पर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सहित राष्ट्रीय जनता दल एवं महागठबंधन के सभी दिग्गज नेता रालोजपा दफ्तर आए थे।
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने उसी दिन स्पष्ट कर दिया था कि पारस और स्व. रामविलास पासवान से हमारा परिवारिक रिश्ता तथा लंबे समय से राजनीतिक रिश्ता भी रहा है, इसलिए पशुपति पारस के पार्टी का महागठबंधन में शामिल होने का जो प्रस्ताव आया है उस पर जल्द ही फैसला हो जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, महागठबंधन में हम जब विधिवत रूप से शामिल हो जाएंगे तब कितनी सीटों पर रालोजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसका फैसला महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में होगा।
रालोजपा प्रवक्ता ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मतदाता सूची के फॉर्म को लेकर बीएलओ कहीं भी नजर नहीं आ रहे है उसके बदले भाजपा के पन्ना प्रमुख और भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ता घूमघूमकर भाजपा समर्थित मतदाता के बीच ही मतदाता फॉर्म का वितरण कर रहे हैं।