प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर गए हैं. वहां अलग अलग मंचों पर वो इंटरव्यू दे रहे हैं. इन मंचों का इस्तेमाल राहुल गांधी भारत में कांग्रेस की राजनीति के सामने आ रही मुश्किलों का जिक्र करने के लिए कर रहे हैं और इसी चक्कर में वो भारत के लोकतंत्र से लेकर न्यायपालिका और मीडिया से लेकर चुनाव आयोग तक हर संस्था को लेकर सवाल उठाते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी पहले भी अमेरिका में जाकर ऐसे बयान दे चुके हैं लेकिन इस बार वो बतौर भारतीय संसद के नेता विपक्ष की हैसियत के साथ गए हैं. बावजूद इसके राहुल गांधी कभी कहते हैं कि पता नहीं भारत में सिख पगड़ी कड़ा पहन पाएँगे या नहीं तो कभी पाकिस्तान की समर्थक भारत विरोधी अमेरिकी सांसद इल्हान ओमर से मुलाकात कर लेते हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर बीजेपी राहुल गांधी के बयानों पर सियासी पलटवार के मौके तलाश रही है और राहुल गांधी को देश विरोधी ताकतों के साथ मिली हुई बता रही है.
भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश: निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा से बातचीत में कहा कि “जिस तरह के बयान राहुल गांधी दे रहे हैं उससे लगता है वो भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं”
अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई दे दी है. उसके बाद भी इस पर बवाल थमने का नहीं ले रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक बीजेपी है, आरक्षण को कोई छू नहीं सकता है. वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता की सफाई को गुमराह करने वाला बताया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को ‘आरक्षण विरोधी और देश विरोधी’ बताया है.
अमित शाह का राहुल पर वार!
अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताक़तों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी (जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ़्रेंस) के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है.”
उन्होंने लिखा, “भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है.”
अमित शाह ने लिखा, “मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.”
देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा…
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2024
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी अमेरिका के दौरे पर हैं. विदेश में उनके दिये बयानों पर बीजेपी हमलावर है. राहुल गांधी ने कहा है कि ‘जाति आधारित जनगणना को अब कोई नहीं रोक सकता.’
राहुल गांधी अमेरिका में क्या बोले?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण को लेकर बयान दिया था.
उन्होंने कहा था “भारत में दलित, आदिवासी और ओबीसी 73 प्रतिशत हैं लेकिन संसाधनों पर उन्हें उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है अब ये सिर्फ एकमात्र तरीका नहीं है, इसके अलावा भी दूसरे तरीके हैं. लेकिन भारत जब भेदभाव से मुक्त देश होगा तब हम आरक्षण को ख़त्म करने पर सोचेंगे और भारत भेदभाव से मुक्त देश नहीं है.”
Watch: Interaction with Students & Faculty | Georgetown University | Washington DC, USA https://t.co/pgTH4la6OJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2024
अपने दौरे में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा और पिछले लोकसभा चुनावों के स्वतंत्र तरीक़े से कराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.
मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार!
इस पर मंगलवार को ही बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “राहुल गांधी ने विदेश में कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण ख़त्म कर देंगे. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को ख़त्म करने के षड्यंत्र में लगी है.”
2. अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।
— Mayawati (@Mayawati) September 10, 2024
देखिए पूरी रिपोर्ट