प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली। भुज एयरबेस से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान और ब्रह्मोस मिसाइल से हमले की खबरें भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव और सैन्य कार्रवाइयों से जुड़ी हैं, जिन्हें “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत बताया जा रहा है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना ने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, उसकी सराहना इस देश में ही नहीं दूसरे देशों में भी हो रही है। आपने इस ऑपरेशन में न केवल दुश्मन को dominate किया है बल्कि उन्हें decimate करने में भी कामयाबी हासिल की है। आतंकवाद के ख़िलाफ़ चलाये गए इस अभियान को… pic.twitter.com/p4uPxZqz6f
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025
ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस का इस्तेमाल
भारत ने 6-7 मई 2025 को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों, राफेल और सुखोई जेट्स का उपयोग कर पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों पर हमले किए। पाकिस्तान के 11-12 एयरबेस, जैसे नूर खान, रफीकी, भोलारी और सरगोधा, को निशाना बनाया गया, जिससे पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को भारी नुकसान हुआ। ब्रह्मोस मिसाइल की सटीकता और गति (2.8-3.0 मैक) ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया, खासकर चीनी निर्मित HQ-9 सिस्टम को।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने दिया है। pic.twitter.com/QHDXfi5MYP
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025
राजनाथ सिंह का भुज एयरबेस से बयान
16 मई 2025 को, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरबेस से भारतीय सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया और भारतीय सेना की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी।”
उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी। राजनाथ ने डीआरडीओ की तारीफ की, विशेष रूप से ‘आकाश’ एयर डिफेंस सिस्टम और ब्रह्मोस की भूमिका को सराहा।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और वहाँ की सरकार का चोली-दामन का संबंध है। 'स्टेट' और 'नॉन-स्टेट एक्टर्स' के बीच का नक़ाब अब पूरी तरह से उतर चुका है। pic.twitter.com/0uiy5A1WIj
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025
पाकिस्तान का जवाब और सीजफायर
पाकिस्तान ने भारत पर 26 शहरों में ड्रोन हमले और बैलिस्टिक मिसाइल दागने का आरोप लगाया, जिसे भारतीय रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया। पाकिस्तान ने सिरसा पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसके जवाब में भारत ने 9-10 मई को बड़े पैमाने पर हमले किए। अमेरिका की मध्यस्थता से 10 मई 2025 को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद को युद्ध माना जाएगा।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने यह कार्रवाई शुरू की, जिसे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जोड़ा गया। ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के 100 से अधिक आतंकी मारे गए। पाकिस्तान के पूर्व एयर चीफ मार्शल मसूद अख्तर ने भोलारी एयरबेस पर चार ब्रह्मोस मिसाइलों से हमले की पुष्टि की, जिसमें भारी नुकसान और सैनिकों की मौत हुई।
इतना ही नहीं, ‘लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद’ के मुरीदके और बहावलपुर स्थित terror infrastructure को फिर से खड़ा करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने आर्थिक सहायता देने के ऐलान किया है। निश्चित रूप से IMF से आने वाले एक बिलियन डॉलर के बड़े हिस्से को terror infrastructure को फंड करने…
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 16, 2025
ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत
ब्रह्मोस, भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित, दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जो जमीन, हवा, और समुद्र से दागी जा सकती है। इसकी रेंज 290-400 किमी है, और यह 200-300 किग्रा विस्फोटक ले जा सकती है। लखनऊ में नई ब्रह्मोस उत्पादन इकाई का उद्घाटन 11 मई 2025 को हुआ, जो भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता को मजबूत करेगी।
आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों पर सटीक हमले !
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और सैन्य अड्डों पर ब्रह्मोस मिसाइलों से सटीक हमले किए, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। भुज एयरबेस से राजनाथ सिंह ने इस कार्रवाई को भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ नीति का प्रतीक बताया। सीजफायर के बावजूद, भारत ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। यह मामला भारत की रणनीतिक ताकत और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर एक मजबूत संदेश देता है।
अब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई, केवल सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि national defense doctrine का हिस्सा बन चुकी है।
‘Operation Sindoor’ अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे। pic.twitter.com/Auxq2zyLEm
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 16, 2025