नई दिल्ली: झण्डेवाला देवी मंदिर में आज सावन मास के पहले सोमवार को भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया। आज विशेष रूप से उपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बडी श्रद्धा के साथ पूजन किया।
प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया, जिन्होंने इसकी पहले से बुकिंग की थी। ऊपर नये शिवालय में प्रात:काल से ही भक्तगण भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढा रहे थे और यह क्रम पूरा दिन सतत चलता रहा। शिव भक्तों ने मंदिर जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, दही, शहद, गंगाजल और भस्म से अभिषेक करते रहे। इसके साथ ही ऊँ नम शिवाय मंत्र का उच्चारण करना भी करते रहे।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने का मंत्र
मन्दाकिन्यास्तु यद्वारि सर्वपापहरं शुभम् ।
तदिदं कल्पितं देव स्नानार्थं प्रतिगृह्यताम् ॥
श्रीभगवते साम्बशिवाय नमः ।
स्नानीयं जलं समर्पयामि॥
सावन के प्रत्येक सोमवार को इन उपायों को करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है. शिवपुराण के अनुसार सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से शिव जी की कृपा सदैव बनी रहती है। सावन में सोमवार का विशेष महत्व है, भगवान शंकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आज पूरा दिन मंदिर में जल चढाने भक्तगण आते रहे और ऊपर वाले शिवालय में जल चढाते रहे।