प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली। एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान पर बिश्नोई समाज का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है, जोधपुर में आज बिस्नोई समाज के लोगों ने सलमान खान का पुतला फूंका। सलमान खान का पूतला फूंकाकर बिश्नोई समाज के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। दरअसल, सलीम खान के बयान से पूरा बिश्नोई समाज आहत हुआ है… इसीलिए अब काले हिरण शिकार मामले को लेकर जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. जोधपुर में आयोजित विरोध-प्रदर्शन में समुदाय के कई लोगों ने हिस्सा लिया. वे बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए. बिश्नोई समाज के लोगों ने बताया कि अगर सलमान खान ने काले हिरण का शिकार नहीं किया तो उनका केस लड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई और जोधपुर से वकील क्यों बुलाए गए.
उन्होंने सलमान खान के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर सलमान खान माफी नहीं मांगते तो सनातन हिंदू समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा. बिश्नोई समाज ने कहा कि सलमान खान के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि “हम बिश्नोई हैं, हम किसी को यूं ही बदनाम नहीं करते.” आज से 26 साल पहले जब केस दर्ज हुआ था तो बिश्नोई समाज के तत्कालीन विधायक समेत कई लोग मौजूद थे. सलीम खान गलत बयान देकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, “सलीम खान के बयान से पूरा समाज आहत हुआ है. हम काले हिरण मामले में न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. हम सड़कों पर उतरकर भी विरोध करेंगे.”
समाज के लोगों ने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उनके समाज से हैं और समाज द्वारा तय किए गए सभी 29 नियमों का पालन करते हैं. सलमान को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.