प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: 11 सितंबर 2023 को ‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम छोटी और लंबी दूरी की मिसाइलों को देश के विभिन्न रणनीतिक इलाकों में तैनात कर रखा है। भारत, पाकिस्तान और चीन, ये तीनों देश परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं और इनकी सीमाएं आपस में जुड़ी हुई हैं. हाल ही में स्वीडिश थिंक टैंक ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 172, पाकिस्तान के पास 170 और चीन के पास लगभग 500 न्यूक्लियर वॉरहेड मौजूद हैं।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि इन देशों ने अत्याधुनिक परमाणु हथियारों का विशाल भंडार तैयार कर रखा है, जो उनकी सैन्य शक्ति को और मजबूत करता है। SIPRI की रिपोर्ट में परमाणु हथियारों के भंडारण और उनके संचालन स्थलों की संवेदनशीलता पर भी प्रकाश डाला गया है। साथ ही, मिसाइलों के उन गुप्त ठिकानों की जानकारी भी सामने आई है,जहां से इन्हें संचालित किया जाता है।
BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व !
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। इनकी गैरमौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में ज्यादातर पर्यटकों सहित 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके ठिकानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के नजरिए से ये फैसले लिए गए हैं।