लंदन: भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल ने अब लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन (31 जुलाई) भी रिकॉर्ड्स की एक तरह से बारिश कर दी है.
शुभम गिल अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन चुके हैं. शुभमन ने वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स का तोड़ दिया. सोबर्स ने साल 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कप्तान के तौर पर 722 रन बनाए थे.
Dhruv Jurel ने विकेटकीपिंग पर तोड़ी चुप्पी!
शुभमन गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे. विराट कोहली का नंबर शुभमन और गावस्कर के बाद आता है.
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन (भारतीय कप्तान)
- 733* – शुभमन गिल vs इंग्लैंड, 2025
- 732- सुनील गावस्कर vs वेस्टइंडीज, 1978/79
- 655- विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2016/17
- 610- विराट कोहली vs श्रीलंका, 2017/18
- 593- विराट कोहली vs इंग्लैंड, 2018
ओवल टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी, वहीं सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए 11 रनों की दरकार थी. शुभमन ने ओवल टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के पहले ही सेशन में इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन इस मुकाबले में और भी कई सारे रिकॉर्ड बना सकते हैं.
ओवल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में चार बदलाव हुए हैं. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले का पार्ट नहीं हैं. उनकी जगह क्रमश: ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और करुण नायर को मौका मिला है. बता दें कि ऋषभ पंत चोट के कारण ओवल टेस्ट मैच से बाहर हुए थे. वहीं जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट मिला. जबकि अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है.