सतीश मुखिया
मथुरा: भारतीय सेना में 30 साल की सेवा देने के बाद सेवा निवृत हुए सूबेदार अखिलेश कुमार परिहार का अपने गृह जनपद और भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा ब्रज में भव्य स्वागत हुआ! इस दौरान रामपाल सिंह, संयोजक भूतपूर्व सैनिक संगठन जिला मथुरा ने बताया कि आज हम सब लोग मथुरा जंक्शन पर आर्मर बटालियन से सेवानिवृत्ति हुए हमारे भाई और साथी के स्वागत हेतु यहां पर सब लोग इकट्ठा हुए हैं। हम लोग भी पूर्व में भारतीय सेना को अपनी सेवाएं दे चुके हैं और पहले रिटायर हुए हैं। आज यह रिटायर हो रहे हैं।

हर भारतीय नागरिक देश की सेवा करना चाहता है और सेना में भर्ती होना हर भारतीय युवा का सपना होता है। हम सब लोगों के लिए देश पहले हैं और बाकी सब बाद में भारत देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है चाहे उसके लिए हम लोगों को कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। हम लोगों ने देखा है कि कितने हमारे वीर सैनिक अपनी सेवाओं को पूरा नहीं कर पाते और बीच समय में ही दुश्मनों से मुकाबला करते हुए काल के गर्त में समा जाते हैं लेकिन हम लोगों के हौसले कभी कम नहीं होंगे और देश पर मर मिटने के लिए भारत का हर युवा आज भी तैयार है।हर भारतीय युवा और सैनिक देश पर बलिदान होने के लिए हर समय तैयार है।
भारत गांवों का देश है और देश की मिट्टी से निकला युवा व किसान का बेटा चाहता है कि भारतीय सेवा में भर्ती हो और भारत माता की सेवा करूं। यह हमारा सौभाग्य रहा है कि हम लोगों के द्वारा भी भारतीय सेना और देश के सम्मान में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है । इस अवसर पर कुछ अन्य भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि आज हमारा एक भाई फ़ौज से रिटायर होकर अपने घर वापस आ रहा है हम सब लोग उनका खुले दिल से स्वागत करते हैं और यहां से उनके पैतृक निवास ग्राम पंचायत कचनऊ , विकासखंड बलदेव जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश तक उन को सम्मान के साथ लेकर जाएंगे।
इस मुद्दे पर सूबेदार के छोटे भाई योगेश कुमार ने बताया कि आज हमारे बड़े भाई साहब रिटायर होकर घर आ रहे हैं हम सब उनको लेने के लिए यहां पर इकट्ठे हुए हैं ।गांव में हमारा संयुक्त परिवार है और हम सब भाई मिलजुल कर रहते हैं । घर में बड़ी हंसी खुशी का माहौल है और हम सब लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि वह कब वापस आए और अपने दुख सुख उनके साथ बांट सके। हम लोग साधारण पृष्ठभूमि और किसान परिवार से आते हैं। हम सब लोगों का सपना रहा है कि हमारे बच्चे भी भारतीय सेवा में भर्ती हो और भारत माता को अपनी सेवाएं प्रदान करें में भी एक्स सर्विसमैन रहा हूं और कुछ वर्ष पहले ही सेवा निवृत हुआ हूं।
हम सबके लिए देश पहले हैं जाति, धर्म, संप्रदाय सब बाद में! आज हमारे गांव में बड़े भाई साहब का स्वागत समारोह है और विभिन्न स्थानों, ग्राम पंचायतो ( गोकुल, अवैरनी चौराहा, बल्देव( दाऊजी), हथकोली, पटलोनी , कचनऊ आदि) में स्थानीय निवासी और सरदारी, समाज के इंतजार कर रहे हैं और स्वागत करने के लिए आतुर हैं। हम अपने समस्त शुभचिंतकों, ग्राम पंचायत, समाज और सरदारी के शुक्र गुजार हैं कि उन्होंने अपने इस कीमती समय में से समय निकालकर हम लोगों को जो मान-सम्मान दिया है में उसका सदा ऋणी रहूंगा और उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा!
इस मुद्दे पर सूबेदार अखिलेश परिहार ने कहा कि आज में 30 वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृत हुआ हूं और एक आम व्यक्ति की तरह समाज में जीवन व्यतीत करूंगा। मेरे लिए देश पहले हैं चाहे में आज सेवा निवृत हो गया हूं लेकिन देश के मान सम्मान से कभी भी समझौता नहीं करूंगा और भविष्य में अगर दोबारा देश को मेरी आवश्यकता पड़ती है तो में देश हित में सेवा देने को तैयार हूं। भारत माता के प्रति मान सम्मान और मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा। मेरे द्वारा युवाओं के लिए जो भी मदद होगी उसको में खुले दिल से हमेशा करता रहूंगा!






