प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बसेरन घाटी में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने AK-47 और M4 राइफलों का इस्तेमाल किया और पीड़ितों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों, जैसे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद, का हाथ होने की पुष्टि की। दो आतंकियों के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और तकनीकी खुफिया जानकारी पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों से मिली।
इस हमले ने भारत में भारी आक्रोश पैदा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो उन्होंने कभी नहीं सोची होगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि पर्दे के पीछे साजिश रचने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और चरमराएगी ?
विशेषज्ञों का मानना है कि “भारत की सैन्य और कूटनीतिक ताकत पाकिस्तान पर भारी पड़ रही है। यदि युद्ध होता है, तो पाकिस्तान को भारी नुकसान हो सकता है भारत की उन्नत मिसाइलें, राफेल जेट्स, और नौसेना पाकिस्तान की सेना को आसानी से नष्ट कर सकती है। सिंधु जल संधि के निलंबन और समुद्री नाकेबंदी से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और चरमराएगी। पाकिस्तान में पहले से ही PoK में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। भारत की कार्रवाइयाँ इस अस्थिरता को और बढ़ा सकती हैं।”
हालांकि, भारत पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश करेगा, क्योंकि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं, और युद्ध क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरनाक हो सकता है
पाक नागरिकों के लिए मुश्किलें !
अटारी बॉर्डर पर सुबह से गेट बंद हैं, जिसके कारण पाकिस्तानी नागरिक भारत से पाकिस्तान वापस नहीं जा पा रहे हैं। भारतीय सरकार ने पाकिस्तान नागरिकों के लिए समय सीमा बढ़ा दी है, लेकिन अब तक कोई क्रॉसिंग नहीं हो पाई है। पाकिस्तान ने गेट अभी तक नहीं खोला है, जिससे नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
पाक ने आंशिक रूप से हवाई क्षेत्र बंद किया !
पाकिस्तान के कराची और लाहौर में चयनित क्षेत्रों का हवाई क्षेत्र 1 मई से 31 मई तक रोज़ाना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा। हालांकि, सामान्य उड़ान संचालन जारी रहेगा। इस आंशिक बंदी को लेकर पाकिस्तान की विमानन प्राधिकरण ने दोनों शहरों के लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है, जिसमें खास हवाई मार्गों को बंद रखने की जानकारी दी गई है। विमानन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह बंदी एक महीने के लिए अस्थायी है और इसका उद्देश्य विशेष सुरक्षा या संचालन कारणों से है।
‘आतंकवाद समाप्त होने तक करेंगे लड़ाई’ !
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं आज जनता को बताना चाहता हूं कि 90 के दशक से कश्मीर में जो आतंकवाद चला रहे हैं उनके खिलाफ हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। आज वे यह न समझे कि हमारे नागरिकों की जान लेकर वो ये लड़ाई जीते हैं। मैं सभी आतंक फैलाने वालों को कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई अंत नहीं है, एक मकाम है, एक-एक व्यक्ति को चुन-चुन कर इसका जवाब दिया जाएगा।”
Bodofa Upendranath Brahma Ji dedicated his entire life to the progress of the Bodo community in Assam. It is a matter of immense joy that today his statue is being unveiled and a road is being dedicated in his honour in New Delhi. https://t.co/i5KVVR1XOz
— Amit Shah (@AmitShah) May 1, 2025
याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार !
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. मामले की जांच रिटायर जजों की निगरानी में कराने की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि “यह वक्त अर्जी दाखिल करने का नहीं है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि ऐसी याचिकाओं से सुरक्षा बलों का मनोबल ना गिराएं। जस्टिस सूर्यकांत ने फटकार लगाते हुए कहा कि “हम ऐसे मामलों के विशेषज्ञ कब से हो गए? हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज कैसे रक्षा मामलों के विशेषज्ञ हो सकते हैं? ये ऐसी याचिकाओं के लिए कतई उचित समय नहीं है।”
हालांकि न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक अब जम्मू-कश्मीर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का पहलगाम जाना जारी है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए पर्यटकों का पहलगाम जाना जारी है। pic.twitter.com/axQvsidMAJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2025
जमीन, समंदर, आसमान का नारा !
पहलगाम आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को युद्ध के कगार पर ला दिया है। भारत ने कूटनीतिक, आर्थिक, और सैन्य स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की रणनीति अपनाई है। “जमीन, समंदर, आसमान” का नारा भारत की त्रि-आयामी सैन्य शक्ति को दर्शाता है, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक, समुद्री नाकेबंदी, और राफेल एयर स्ट्राइक जैसे विकल्प शामिल हैं। पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक और सैन्य स्थिति उसे जवाबी कार्रवाई में सीमित करती है। भारत की रणनीति सटीक और प्रभावी कार्रवाइयों पर केंद्रित है, जो पाकिस्तान को सबक सिखाए बिना बड़े युद्ध को भड़काए।