सतीश मुखिया/मथुरा: जनपद मथुरा में विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान डिप्थीरिया से बचाव हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्कूल आधारित टी0डी0 टीकाकरण अभियान 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को दिनांक 24 अप्रैल से 10 मई, 2025 के मध्य अभियान चलाकर टी0डी0 वैक्सीन की छुटी हुई डोज से आच्छादित किया जायेगा। इस अभियान के दौरान जनपद में 28955 बच्चों को टी0डी0 की छूटी हुई डोज लगाकर लाभान्वित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा डा0 अजय कुमार वर्मा ने बताया कि डिप्थीरिया जिसे गलघोटू भी कहते हैं, एक बहुत ही घातक बीमारी है जो अक्सर उन बच्चों को होने की सम्भावना होती है जिन्होंने समय पर (डिप्थीरिया से बचाव वाली पेन्टा/डीपीटी/टीडी) वैक्सीन नहीं लगी होती है। डिप्थीरिया बीमारी से प्रभावित बच्चों में बुखार, गले में दर्द, खाॅसी, खाना खाते या पानी पीते समय गले में दुखना और आमतौर पर गले में सफेद सी एक झिल्ली बन जाना आदि लक्षण पाये जाते हैं। डिप्थीरिया से बचाव हेतु समय पर पेन्टा/डीपीटी/टीडी वैक्सीन से बच्चों को आच्छादित किया जाना ही सबसे अच्छा उपाय है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रोहितास सिंह ने बताया कि स्कूल आधारित टी0डी0 टीकाकरण अभियान के दौरान जनपद के सभी सरकारी/गैरसरकारी/मान्यता प्राप्त/एडेड/प्राईवेट स्कूलों में कक्षा पाॅच के दस वर्ष आयु के बच्चों को टी0डी0-10 तथा कक्षा दस के सौलह वर्ष की आयु के बच्चों को माइक्रोप्लान के अनुसार दिनांक 24 अप्रैल से 10 मई, 2025 के मध्य टी0डी0 की वैक्सीन की छूटी हुई डोज से आच्छादित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा ने सभी अभिभावकों से अपने 10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु के बच्चों को जिनको कि पूर्व में टी0डी0 की वैक्सीन नहीं लगी है को इस अभियान के दौरान लगवाने की अपील की।