नई दिल्ली। गूगल क्रोम यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से नई वॉर्निंग जारी की गई है। गृह मंत्रालय की इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए एक सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी खास तौर पर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अपनी एडवाइजरी में CERT-In ने बताया कि गूगल क्रोम में कई बग पाए गए हैं, जिसको हैकर्स यूजर्स को टारगेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एजेंसी ने सभी यूजर्स को गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करने के लिए निर्देश दिया है।
क्या है वॉर्निंग?
CERT-In ने 8 अक्टूबर को जारी अपनी एडवाइसजरी CIVN-2025-0250 में कहा है कि Windows, MacOS, Linux पर गूगल क्रोम ब्राउजर यजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। इसके ब्राउजर में एक खामी पाई गई है, जिसकी वजह से हैकर्स आपके PC को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। इसे सरकारी एजेंसी ने हाई रिस्क कैटेगरी में रखा है। यूजर्स को निर्देश दिया गया है कि वो अपने PC में यूज कर रहे गूगल क्रोम को लेटेस्ट वर्जन 141.0.7390.65 या 141.0.7390.66 के साथ अपडेट कर लें।
गूगल क्रोम कैसे करें अपडेट?
- गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने पीसी में ब्राउजर को लॉन्च करें।
- इसके बाद दाहिने साइड में ऊपर की तरह दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- फिर यहां नीचे की तरफ दिए गए Help पर क्लिक करें।
- उसके बाद About Google Chrome पर क्लिक करें।
- यहां आपको Check for Updates का ऑप्शन मिलेगा।
- इस पर टैप करें और लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करें।
- फिर आपको अपना गूगल क्रोम ब्राउजर रिस्टार्ट करें।
गूगल क्रोम अपडेट करने के बाद ही आप किसी वेबसाइट को विजट करें। सरकार लगातार ऐसे कई वॉर्निंग यूजर्स के लिए जारी करती है, ताकि बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं को रोका जा सके है। हाल में आए आंकड़ों की बात करें तो हर साल हजारों करोड़ रुपये का नुकसान फाइनेंशियल फ्रॉड की वजह से होती है।