सतीश मुखिया
मथुरा: नगर निगम मथुरा वृंदावन को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने हेतु जग प्रवेश, नगर आयुक्त द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, उनके द्वारा हर रोज सुबह जमीनी स्तर पर जाकर जमीनी सच्चाई की जांच की जा रही है और अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि आप शहर की साफ सफाई की व्यवस्था में कोई कोर कसर न छोड़ें।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सड़कों के किनारे से नियमित रूप से कचरा, धूल एवं मिट्टी हटाने का कार्य सही तरीके से करें और वार्ड सुपरवाइजर सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से ड्यूटी पर बुलाए। इसी कड़ी में आज नगर आयुक्त द्वारा वार्ड :42, मनोहरपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मौके पर उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी पाए जाने पर सुपरवाइजर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश अधिनस्थों को दिए।
उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मी समय से ड्यूटी पर आए और सभी नियमित रूप से नगर निगम द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म में अपनी ड्यूटी को निभाएं। आप सबको मैं यह स्पष्ट बता देना चाहता हूं कि काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उनके साथ डॉक्टर गोपाल बाबू गर्ग ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी अभिलाष चौधरी, प्रोजेक्ट हेड,नेचर ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
प्लास्टिक मुक्त बृज का दिया संदेश
आज भूतेश्वर जोन के वार्ड: 39, महाविद्या कॉलोनी के चौराहा कल्पना सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त द्वारा RRR सेंटर के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन हेतु आम जनता को जागरूक किया और उन्होंने प्लास्टिक मुक्त ब्रिज बनाने का संदेश जनता को दिया। यहां पर आम लोगों व नागरिकों को कपड़े के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और प्लास्टिक की थैलियां ना उपयोग करने हेतु अपील की।