अल्मोड़ा। कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में जूनोसिस संक्रमण से जुड़ी बीमारियों ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। मक्खी, पालतू पशु और अन्य कीटों के माध्यम से फैलने वाला यह संक्रमण अब इंसानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
मेडिकल कालेज में जनवरी 2025 से अब तक कुल 1772 से अधिक जांचें की गईं। जिनमें स्क्रब टाइफस के 271 और ब्रुसेलोसिस के 71 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमित मरीजों में अल्मोड़ा के हवालबाग, ताकुला, लगमड़ा, धौलादेवी के अलावा नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लोग भी शामिल हैं।