सतीश मुखिया/मथुरा। बलदेव में ग्रामीणों और क्षेत्रवासियो ने मिलकर पहलगांव जम्मू कश्मीर में आतंकवादियो द्वारा धर्म पूंछ कर बेरहमी से 26 पर्यटक मारे गए जिनके श्रद्धांजलि के रूप में कैंडल मार्च निकाला और इस बीच कायराना हरकत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।
अवैरनी प्रधान लेखराज सिंह ने बताया कि ऐसी कायरता भरी हरकत से पूरा भारत देश दुखी है, भारत के 28 लोगों ने अपनी जान गवाई है। उस तरह हर एक व्यक्ति का जान का बदला पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान को नक्शे का ख़त्म कर के लिया जाना चाहिए। कब तक हम भारत का ये हाल होते हुए देखेंगे-कभी पुलवामा, कभी मढ़ीपुर, कभी बंगाल और अब पहलगाम।
आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा CCS के बैठक में लिए गए निर्णयो के साथ-साथ इसाफ़ खून का बदला खून से लेना होगा। समय आ गया है आतंकिस्तान को खत्म करना चाहिए। कैंडल मार्च में नीरज चौधरी, अजीत पहलवान, नत्थी सिंह तोमर, जितेंद्र शर्मा, डॉक्टर आशू, फ़ालसिंह पहलवान, गब्बर पहलवान, वीरेंद्र नेता नगला उदयसिंह, अतुल पहलवान, धर्मेंद्र तोमर, भूरी पहलवान पीतम काका, टेगर तांगर, माधव तेहरिया, नारायण बाबा, कौशल सिकरवार, बेदप्रकाश पाराशर, अनुज उपमन्यु पत्रकार, राजेश पाठक पत्रकार व सैकड़ो लोगो ने श्रद्धांजलि दी।