प्रकाश मेहरा
एक्जीक्यूटिव एडिटर
प्रयागराज: क्या आप भी महाकुंभ अपने वाहन से आने का प्लान कर रहे हैं. अगर हां तो आपके लिए काम की खबर है. शुक्रवार यानी से प्रयागराज में बाहर से आने वाले वाहनों नो एंट्री नहीं दी जाएगी. गणतंत्र दिवस के चलते शनिवार और रविवार को शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. यानी जो श्रद्धालु महाकुंभ के लिए अपनी गाड़ियों से आ रहे हैं उनको शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा. हालांकि इसको लेकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शहर के इंट्री पाइंट पर बाहर से आने वाले वाहनों के पार्किंग का इंतजाम किया गया है. महाकुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालु यहीं से ई-रिक्शा या अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहर में प्रवेश के लिए कुल 6 इंट्री पाइंट्स बनाए गए हैं. जहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सहसो से गारापुर होते हुए आना होगा. चीनी मिल झुंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है. लखनऊ और प्रतापगढ़ से आने वाले श्रद्धालु बेली कछार और बेली कछार दो तक ही आ सकेंगे. इसके आगे श्रद्धालुओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना होगा. कनिहार रेलवे अंडरब्रिज के रास्ते आना होगा. यहां शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स में वाहनों की पार्किंग होगी।
देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक तक श्रद्धालु आ सकेंगे. यहां रीवा मार्ग पर नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया पर श्रद्धालुओं को वाहन पार्क करना होगा. नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. कौशांबी रूट से आने वाले वाहनों की नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान में पार्किंग होगी।