प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
नई दिल्ली: शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने एक वीडियो जारी करके भारतवर्ष के सभी जीवित हिंदुओं से शर्मिष्ठा की असंवैधानिक गिरफ्तारी के जिम्मेदार गांधी की समाधि पर उपवास करने का आह्वान किया।
जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि “मैं और डॉ उदिता त्यागी जी अपने सभी साथियों के साथ इस रविवार 8 जून गांधी की समाधि पर प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास करेंगे। उनका यह उपवास शर्मिष्ठा की असंवैधानिक गिरफ्तारी के लिए दुख प्रकट करने के लिए है।यह उपवास पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा।उपवास में कोई नारे बाजी या प्रदर्शन नहीं होगा बल्कि यह उपवास पूरी तरह से गांधी के विचारों के अनुरूप होगा।
#शर्मिष्ठा की असंवैधानिक गिरफ्तारी के जिम्मेदार गांधी की समाधि पर रविवार 8 जून 2025 को उपवास करेंगे महामंडलेश्वर @yatinarsingh और डॉ उदिता त्यागी#ReleaseSharmistha #Sarmistha @VHPDigital @RSSorg @BJP4India @KanganaTeam @PawanKalyan @mehraprakash23 @MishraManan01 pic.twitter.com/VKfsDPWpcc
— PAHAL TIMES (@pahal_times) June 3, 2025
भारत में मुसलमानों को रखकर महापाप
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने वीडियो में बताया कि “गांधी और नेहरू ने देश का बंटवारा करवाकर भी भारत में मुसलमानों को रखकर महापाप किया।यह हिंदुओं के साथ ऐसा विश्वासघात था जिसके कारण आज सौ करोड़ हिंदुओं के पास अपना देश कहने के लिए एक इंच भी स्थान नहीं है।गांधी और नेहरू के कारण ही आज इस देश में शरीयत का कानून चल रहा है जहां हिंदुओं के देवी देवताओं का खुला अपमान करने वाले सम्मानित किए जाते हैं और हिंदुओं की पीड़ा को कहने वाले जेल में ठूस दिए जाते हैं।यही निर्दोष शर्मिष्ठा के साथ हुआ है। हम उसके लिए कुछ भी नहीं कर सकते पर रो तो सकते ही हैं। हम गांधी की समाधि पर बस रो कर आ जाएंगे। उन्होंने विश्व के सभी जीवित हिंदुओं से 8 जून को गांधी की समाधि पर पहुंचने और उपवास रखने का आह्वान किए।