प्रकाश मेहरा
नई दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार तिगड़ी इलाके से 17 सितंबर 2021 को लापता हुए दीपक उर्फ चुन्ना का सुराग आज तक नहीं लग पाया है। गुमशुदगी की इस घटना को पूरे तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने अब तक किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगाई, लेकिन जांच की गति बेहद धीमी रही। परिवार का कहना है कि अगर शुरू से ही मामले को गंभीरता से लिया जाता, तो शायद आज स्थितियाँ कुछ और होतीं।
स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी देखी जा रही है। उनका कहना है कि “तीन साल तक किसी भी प्रगति का न होना, सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। अब बड़ा सवाल यह है कि—एक लापता नागरिक की तलाश में विफलता की जवाबदेही आखिर किसकी होगी ?”
मामला संगम विहार तिगड़ी..गुमशुदा दीपक (चुन्ना) को 17/09/2021 से अब तक 3 साल बीत चुके हैं पर इस मामले पर प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की..आखिर इस पर किसकी जवाबदेही होगी ?@DelhiPolice @AmitShah @BJPChandankr @gupta_rekha @AamAadmiParty @CPDelhi @KapilMishra_IND pic.twitter.com/TjhrEZyaJ7
— PAHAL TIMES (@pahal_times) May 22, 2025
परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि “मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दीपक के बारे में किसी भी सुराग को जल्द सामने लाया जाए।
यह मामला न केवल एक परिवार के दर्द का प्रतीक है, बल्कि उन हजारों गुमशुदा मामलों की भी याद दिलाता है, जहाँ समय बीतने के बावजूद जवाबदेही धुंधली पड़ जाती है।







