नई दिल्ली। टाइम्स दिनभर में एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा के साथ दिनभर की 10 बड़ी खबरें-
१. N.D.A ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुने जाने के साथ ही केन्द्र में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
२. NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था।
३. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, “अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए।
४. भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहा, “भाजपा को जनादेश मिला है और NDA के सभी सहयोगी दल उनके साथ हैं और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
५. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके में एक 2 मंजिला इमारत में आग लगी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद।
६. ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर सिख समुदाय के सदस्यों ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर के अंदर नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखे और खालिस्तान समर्थक नारे भी लगे।
७. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल भी बहुत यशस्वी होगा, ऐसी अपेक्षा है।
८. 9 जून को PM पद की शपथ ले सकते हैं मोदी, पहले 8 जून को होना था शपथ ग्रहण।
९. बांग्लादेश की PM शेख हसीना कल दिल्ली के लिए होंगी रवाना, मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में होंगी शामिल।
१०.सरकार बनाने के सवाल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- कि सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं।
देखिए पूरी रिपोर्ट