अल्मोड़ा. अगर आप अल्मोड़ा में रहते हैं और आप या फिर आपके बच्चे गाड़ी सड़क में चला रहे हैं तो एक बार घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट को जरूर चेक कर ले नहीं तो आपके ऊपर पुलिस की नजर रहेगी. अगर आपकी गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं होगी या फिर नंबर प्लेट को आपने छुपाने की कोशिश की तो आप अपने लिए मुसीबत मोल ले रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों अल्मोड़ा की पुलिस और यातायात पुलिस एक्शन मोड पर है सड़क में चल रहे उन सभी वाहनों को पुलिस इन दोनों चेक कर रही है जिनमें नंबर प्लेट नहीं है या फिर नंबर प्लेट को छुपाया जा रहा है .इसके अलावा जिनमें हाई सिक्योरिटी नेम प्लेट नहीं लगी है उन्हें भी पुलिस चेकिंग अभियान के तहत देख रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अल्मोड़ा में नंबर प्लेट को स्कूटी की डिक्की में रखा गया था जोकि नियम के विरुद्ध है. पुलिस का मानना है कि नंबर प्लेट ना लगाना या फिर नेमप्लेट को छुपाना बड़ी घटनाओं को अंजाम देना या फिर रैश ड्राइविंग करने के लिए किया जा रहा है.
कब होगा कितना फाइन
अगर आप भी नेम प्लेट को नहीं लग रहे हैं या फिर नंबर प्लेट को छुपा रहे हैं तो आपके ऊपर ₹500 का चालान किया जाएगा. अगर दूसरी बार भी आप पकड़े गए तो आपके ऊपर ₹2000 का इसमें चालानी कार्रवाई होगी और अगर आप तीसरी बार पकड़े गए तो आपकी गाड़ी सीज भी हो सकती है.
जारी रहेगी पुलिस की कार्रवाई
यातायात उपनिरीक्षक सुमित पांडे ने बताया कि पुलिस का यह अभियान मुख्यालय से चल रहा है. अगर कोई भी नंबर प्लेट नहीं लग रहा है या फिर नंबर प्लेट को छुपाने की कोशिश कर रहा है उनके ऊपर चलानी कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों ऐसा ही मामला सामने आया जहां पर गाड़ी की नंबर प्लेट नहीं लगाने के बजाय उन्हें स्कूटी की डिक्की में रखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी सीज कर दिया .यातायात उपनिरीक्षक सुमित पांडे ने बताया कि आगे भी यह अभियान चलता रहेगा.







