नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए पर्यावरणीय अभियान “एक पेड़ मां के नाम” को जन-आंदोलन का रूप मिलता जा रहा है। इसी क्रम में “पहल अ माइलस्टोन” पत्रिका की ओर से दिल्ली के आर.के.पुरम स्थित सरस्वती कैंप झुग्गी बस्ती में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने “एक पेड़ मां के नाम” समर्पित किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे बिहार के महाराजगंज से लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं पहल अ माइलस्टोन पत्रिका को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हम सब मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाएं। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने आसपास पेड़ लगाएं और स्वच्छ हवा व बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में सहयोग करें।”
इस आयोजन में भाजपा के नई दिल्ली जिला महामंत्री आनंद सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश गरसे, किसान मोर्चा प्रभारी ब्रह्म प्रकाश टोकस, संघ कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद और पहल अ माइलस्टोन के संपादक शूरवीर सिंह नेगी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नई दिल्ली जिला महामंत्री आनंद सिंह ने कहा कि “पहल अ माइलस्टोन ने वृक्षारोपण कर एक अनुकरणीय पहल की है। इस तरह के आयोजनों से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलती है और नई सोच को जन्म मिलता है।”
संघ कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद ने वृक्ष की तुलना मां से करते हुए कहा, “पेड़ भी मां की तरह होता है — वह हमें छांव देता है, जीवनदायिनी ऑक्सीजन देता है और हमारे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखता है।”
वहीं पत्रिका के संपादक शूरवीर सिंह नेगी ने कहा,”आज हमने यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर देशवासियों को यह संदेश दिया कि यदि हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। यही सच्ची सेवा है मां और मातृभूमि की।”
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पेड़ लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पौधे भी वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को आगे बढ़ा सकें।