नई दिल्ली: शिवरात्रि होने के कारण कावडियों द्वारा गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिये विशेष प्रबंध किये गये थे। वैसे बहुत कम कावडिये गंगाजल चढाने झंडेवाला मंदिर में आते हैं किन्तु इस बार जो भी जल चढाने आऐ उन से आदर पूर्वक जल चढवा कर मंदिर की ओर से प्रसाद दिया गया। सावन मास के पहले सोमवार 22.7.24 से 19.8.24 अंतिम सोमवार तक प्रति दिन पांच रुद्राभिषेक किए जा रहे हैं लेकिन सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना जाता है इसलिये सोमवार का सावन में विशेष महत्व है। भगवान शंकर भक्तों की सब मनोकामनाएं पूरी करते हैं।