नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी अत्याचार को लेकर पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। बीते मंगलवार को बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के विरोध में बांग्लादेश की सीमा से सटे बशीरहाट में कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ दो राफेल विमान बांग्लादेश का काम करने के लिए काफी हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू संगठनों का ये विरोध प्रदर्शन उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में बांग्लादेश की सीमा से सटे घोजाडांगा में आयोजित किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हालात और भी खराब होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “हम बांग्लादेश पर निर्भर नहीं हैं। बांग्लादेश हम पर निर्भर है… अगर हम वहां 97 प्रोडक्ट्स नहीं भेजेंगे तो आपको चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे। अगर हम झारखंड में पैदा हो रही बिजली बांग्लादेश नहीं भेजेंगे तो 80% गांव में लाइट नहीं चलेगी।”
‘सिर्फ दो विमान भेजने से काम हो जाएगा’
विरोध प्रदर्शन के दौरान ही उन्होंने बांग्लादेश को राफेल फाइट विमान भेजने की चेतावनी दी और कहा, “हासीमारा में 40 राफेल एयरक्रॉफ्ट तैनात हैं। सिर्फ दो विमान भेजने से काम हो जाएगा।”
बांग्लादेश की सरकार से उन्होंने कहा कि कृपया अत्याचार बंद कर दो, हमारे मंदिर तोड़ना बंद कर दो। 16 दिसंबर को हम एक बड़ी मीटिंग करेंगे। मोहम्मद यूनुस सरकार कोई सरकार नहीं है, वो चरमपंथी हैं। वो कट्टरपंथी हैं, वो अमानवीय हैं। वो तालिबान की तरह हैं। यूनुस की सरकार ने बांग्लादेश की वैध शेख हसीना सरकार को हटा दिया।
‘शेख हसीना प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश लौटेंगी’
इस दौरान उन्होंने कहा कि शेख हसीना प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश लौटेंगी। उन्होंने कहा कि शेख हसीना ही वहां की वैध प्रधानमंत्री हैं। यूनुस अवैध हैं। शेख हसीना प्रधानमंत्री के तौर पर ढाका एयरपोर्ट लौटेंगी। उन्हें शेख हसीना को सैल्यूट के साथ रिसीव करना होगा।