प्रकाश मेहरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेहद क्रिएटिव अंदाज़ में साइबर ठगी को लेकर पब्लिक को अलर्ट किया है. पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “Saiyaara देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब ‘I Love You’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज’ आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये रह जाएगा !”
‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’
‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…
लेकिन असली बेहोशी तब होगी,
जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —
और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।❤️ दिल दें, OTP नहीं।#SaiyaaraSeSavdhaan#CyberSafeRaho #ThinkBeforeYouClick… pic.twitter.com/ewUqz0jiO2
— UP POLICE (@Uppolice) July 22, 2025
इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि ऑनलाइन रिश्तों में OTP साझा करना खतरनाक हो सकता है. प्यार दें, भरोसा करें, लेकिन अपनी निजी जानकारी, खासतौर पर OTP, किसी से भी साझा न करें. कहीं आपका सैयारा साइबर ठग ना निकल जाए.