सतीश मुखिया
मथुरा: मथुरा शहर में सुबह के 3:00 बजे हुई असमय भारी बारिश ने पूरे शहर की व्यवस्था को भंग कर दिया। जिस कारण मथुरा में जगह-जगह जल भराव हो गया। जिसमें मुख्य रूप से नए बस स्टैंड पर पुल के नीचे, बी एस ए पुलिया पर जल भरा होना आदि शामिल रहा। इस बारिश के कारण पूरे शहर में व्यवस्था चौपट हो गई। जिस पर नगर निगम मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश द्वारा तत्काल प्रभाव से कदम उठाते हुए अपने अधिकारियों को मौके पर भेजा और रात्रि में ही निगम कर्मचारियों द्वारा समस्या के निराकरण हेतु कार्य शुरू कर दिया गया।
इस तेज बारिश के कारण भूतेश्वर अंडरपास, न्यू बस स्टैंड अंडरपास पर भारी मात्रा में पानी भर गया। जिसको निगम के संबंधित अधिकारी तथा जलकल विभाग के अभियंता ने अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर अतिरिक्त ट्रैक्टर पंप सेट लगाकर जल निकासी का कार्य कराया। इस मौके पर रात में मौके पर उपस्थित महेश चंद्र वर्मा ,जोनल स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हम लोग जैसे ही बारिश शुरू हुई, तत्काल मौके पर पहुंच गए और बारिश के बंद होने का इंतजार करने लगे। हम लोगों ने वर्षा बंद होने के बाद इस पानी को निकालने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है और अतिरिक्त पंप सेट लगवाए गए है। जिससे कि इस पानी को यहां से तुरंत निकला जा सके और अंडरपास को सुबह तक खोल दिया जाए। जिससे आवागमन में आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े, कार्यवाही चल रही है और यथाशीघ्र ही मथुरा शहर और भूतेश्वर जोन में जहां भी जल भराव है उसको खाली कर दिया जाएगा।
मथुरा शहर में यह काफी पुरानी समस्या है और इसके निराकरण के लिए हम लोग लगे हुए हैं। नगर आयुक्त ने हम सब लोगों को आदेश दिया गया है कि मानसून शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखनी है और हम सब लोग उसकी तैयारी में लगे हुए हैं लेकिन आज यह अचानक बारिश हो गई है जिस कारण आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इन अंडरपास में पानी जमा न हो इसके लिए नगर निगम मथुरा वृंदावन कार्रवाई कर रहा है और जल्द ही आपको इसके उचित परिणाम देखने को मिलेंगे।