चन्दन कुमार
नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तिन के बिच जो युद्ध चल रहा है! उसमें इजराइल के भी हजारों लोग मारे जा रहे है, लेकिन ओवैसी कभी जय इजराइल नहीं कहते है ! क्योंकि इजराइल मे जो लोग मारे जा रहे हैं उनका धर्म कुछ और है ! वे लोग मुसलमान नहीं बल्कि यहूदी हैं ! इसी तरह रसिया यूक्रेन के युद्ध मे भी यूक्रेन के हजारों लोग मारे जा रहे है लेकिन ओवैसी साहब ने कभी जय यूक्रेन नहीं कहा ! इसकी वजह भी यहीं है की यूक्रेन मे जो लोग मारे जा रहे है, वो भी मुस्लमान नहीं बल्कि ईसाई है ! इसलिए असदुद्दीन ओवैसी जय फिलिस्तिन तो कहते हैं, पर जय यूक्रेन या जय इजराइल नहीं कहते ! इससे उनकी पूरी राजनीति करने का तरीका समझ में आती है, जो सिर्फ एक धर्म के लिए समर्पित है !
असदुद्दीन ओवैसी भारत के नागरिक है ! भारत के लोगों के बदौलत सांसद बने है ! जब वो सांसद के रूप मे भारत के संसद भवन मे शपथ लेते है तो वो भारत माता की जय नहीं कहते है ! वो अपने कई रैलियों मे पहले भी कह चुके है की वो भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, लेकिन वो इसी संसद मे जय फिलिस्तिन खुलेआम कह देते है !
इसका मतलब साफ है कि ओवैसी इस पटल पर खड़े होकर अपने कुछ खास वोटर को साध रहे है ! क्या उनको ऐसे लगता है की जय फिलिस्तिन का नारा देने से उनके खास वोटर प्रभावित होंगे? मुसलमानों के नाम की राजनीति करने वालों की यही गलत सोच है कि वो फिलिस्तिन का समर्थन करें तो भारत के मुसलमान उनके फैन बन जाएंगे ! शायद इसीलिए ओवैसी ने जय फिलिस्तिन तो कहा पर जय हिन्द या जय भारत नहीं कहा !
हमारा देश किसी राष्ट्र के खिलाफ नहीं है ! हमारा देश आज भी फिलिस्तिन के लोगों की मदद कर रहा है ! हम फिलिस्तिन को खाना, दवा इत्यादि उपलब्ध करवा रहे है ! भारत सरकार कई बार कह चुकी है की वह फिलिस्तिन को एक राष्ट्र के रूप मे मान्यता देती है ! इसके बावजूद इस तरह के नारे लगाना कहीं न कहीं ओवैसी की छोटी मानसिकता को दर्शाता है !
असबदुद्दीन ओवैसी भारत के उन नेताओ मे आते है जो हमेशा संविधान की, धर्म निरपेक्षता की दुहाई देते है ! जबकि ऊनके पार्टी एआईएमआईएम का मतलब ही है – भारतीय मुसलमानों का ऐसा संगठन जो पूरी तरह एक जुट है ! अब ऐसे लोग किस मुहँ से धर्म निरपेक्षता की बात करते है ! हमेशा से किसी एक धर्म की राजनीति करने वाले ओवैसी को जो भारत माता की जय बोलने को लेकर विवाद खड़ा करते है ! जय फिलिस्तिन बोलकर अपने आप को धर्म निरपेक्ष और संविधान का सम्मान करने वाला कैसे घोषित कर सकते है ?