नई दिल्ली। Google बाबा की जय हो! जब भी हमें किसी भी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वो है Google. यहां जाकर अपना सवाल टाइप कर हम तुरंत जवाब पा सकते हैं। ऐसा शायद कभी नहीं हुआ कि आपने Google पर कुछ सर्च किया हो और आपको जवाब नहीं मिला हो। Google ने हमारी जिंदगी को वाकई बेहद ही आसान बना दिया है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर Google इतने सवालों के जवाब कहां से लाता है। क्या वो जवाब खुद देता है या फिर किसी से पूछता है। अगर आप में भी जिज्ञासा है इस सवाल का जवाब जानने की तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि इसका जवाब हम आपको यहां दे रहे हैं।
तीन स्टेप्स में होता है काम-
Crawling: यह तो आपने सुना ही होगा कि Google पेजेज को क्रॉल करता है। इसी क्रॉलिंग के समय नए पेज को इंडेक्स किया जाता है। बस इस पूरे प्रोसेस को ही क्रॉलिंग कहा जा सकता है। अगर बात करें कि इस प्रोसेस को किया जा कैसे जाता है तो आपको बता दें कि इसके लिए Web Crawlers के Google bot को यूज किया जाता है। ये क्रॉलर्स वेबपेजेज को खोजते हैं और फिर इन्हें ढूंढकर इन पर मौजूद लिंक्स को फॉलो करते हैं। फिर एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे लिंक पर जाकर डाटा इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद सारा डाटा Google के सर्वर पर लाया जाता है।
Indexing: यह दूसर स्टेप है। जब क्रॉलर्स को वेबपेज मिलता है तो यह चेक किया जाता है कि उस पेज पर क्या कंटेंट है। यह चेक करते समय कई बातों का ध्यान दिया जाता है। इसमें कीवर्ड्स, वेबसाइट में क्या नया है (कॉपी-पेस्ट तो नहीं है आदि) जैसी जानकारी चेक की जाती हैं। यह सब Google का सिस्टम ट्रैक करता है। अगर इस दौरान कोई भी डुप्लीकेट कंटेंट मिलता है तो उसे हटा दिया जाता है या कैंसिल कर दिया जाता है। फिर जब फाइनल जानकारी मिलती है तो इसे Google Index में स्टोर कर दिया जाता है। फिर इसका एक व्यापक डाटाबेस बनाया जाता है।
Serving Result: यह तीसरा स्टेप है। जब भी हम यहां कुछ भी सर्च करते हैं तो आपको हर सवाल का जवाब मिल जाता है। वैसे तो आपका जवाब कई बातों पर निर्भर करता है। लेकिन क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग के बाद जो भी पेज सबसे ऊपर पेज रैंक होता है वो ही आपके सामने सबसे पहले दिखाया जाता है। इसी तरीके से आपके सामने Google हर सवाल का जवाब सेकेंड्स में ही मिल जाता है।