देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने NEWS18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था, विकास और समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
सीएम धामी ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. उन्होंने साफ कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा या सौहार्द बिगाड़ेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. उनके मुताबिक विकास और हिंदुत्व अलग‑अलग नहीं हैं और संविधान में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) का जिक्र भी है.
उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार किसी को टारगेट नहीं करती है. अतिक्रमण की आड़ में राज्य में कई संदिग्ध लोग छिपे थे, जिन्हें चिन्हित किया गया है. इस अभियान में कई हजार एकड़ जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है. अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे इस बड़े अभियान में कई संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं.
मदरसे पर भी बोले CM धामी
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि पाठ्यक्रम का पालन न करने वाले मदरसों को बंद किया जाएगा और सभी मदरसों में तय पाठ्यक्रम पढ़ाना जरूरी होगा. समान शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बिल पेश किया है. उन्होंने यह भी बताया कि कई बांग्लादेशी पहचान छिपाकर राज्य में रह रहे थे, जिन्हें चिन्हित किया गया है.
सीएम धामी ने साफ कहा कि उनका मकसद सिर्फ कानून लागू करना और राज्य में विकास सुनिश्चित करना है, न कि किसी खास समुदाय या वर्ग को निशाना बनाना. उनका कहना है कि उत्तराखंड में शांति और विकास दोनों ही उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता हैं.