पहल स्पेशल डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सियासी हलचल भी तेज हो गई है एक तरफ नेताओं का दल बदल करना तो दूसरी ओर देश का अन्नदाता अपनी एमएसपी की मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर है हालांकि सरकार किसानों को लेकर हर एक योजना का लाभ हर किसान तक पहुंचाने का काम कर रही है,पर सवाल ये है कि अगर प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाएं हर एक किसान तक पहुंच रहा है तो किसान आज सड़कों पर उतरने को मजबूर क्यों है ? सरकार एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं देती ? सरकार अगर MSP की गारंटी देती है तो आम जनता पर इसका क्या असर ?
किसान आंदोलन पर बोले विनोद सहरावत
इसी को लेकर किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत बोले “जब चुनाव आते हैं तभी इन लोगों को एमएसपी याद आती है तभी इनकी मांग बढ़ती है क्यों ? 2014 से आज तक फसलों के दाम दोगुने हुए हैं और आज किसान खुश हैं कुछ विपक्षी दल हैं जो यहाँ आकर प्रदर्शन करवा रहे हैं और किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं”
केजरीवाल पर भड़क उठे विनोद सहरावत
किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत ने कहा “केजरीवाल पंजाब की तो बात करते हैं पर दिल्ली में देखें तो यहाँ के किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है फसल बीमा का लाभ नहीं मिलता है केजरीवाल को 10 साल हो गए अभी तक ये नहीं बताया दिल्ली के किसानों के लिए क्या किया.ये पहले प्रदूषण की बात करते थे पंजाब में पराली का प्रदूषण दिल्ली में आ जाता था.आज केजरीवाल प्रदूषण की बात नहीं करते क्यों ? ये केवल और केवल राजनीति है किसान मोदी सरकार से खुश है जो मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किये है वो आज तक किसी सरकार ने नहीं किए.
किसानों की मांगों को लेकर जब *एक्सिक्यूटिव एडिटर प्रकाश मेहरा* ने किसान मोर्चा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विनोद सहरावत से पूछा तो उन्होंने क्या बताया देखिये पूरी रिपोर्ट