मुंबई: दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर एक्स पत्नी करिश्मा कपूर और तीसरी पत्नी प्रिया के बीच दिल्ली कोर्ट में जंग जारी है। इस बीच, अब बॉलीवुड के शहशाह बिग बी अमिताभ बच्चन परिवार में एक के बाद एक कानूनी तूफान खड़ा हो रहा है।
ऐश्वर्या राय के बाद अब अभिषेक बच्च ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामला है उनकी पर्सनलिटी राइट्स का, जिसे कुछ यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स ने कथित तौर पर बिना इजाजत इस्तेमाल किया। गुरु, बंटी और बबली, और ढाई किलो का बच्चन अब अपने नाम, तस्वीर, आवाज और परफॉर्मेंस के गलत इस्तेमाल पर भड़क गए हैं।
Abhishek Bachchan का कोर्ट में दमदार दांव
10 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में अभिषेक के वकील ने कोर्ट को बताया कि कई यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स बिना उनकी मंजूरी के उनके नाम और इमेज का कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं। कोर्ट ने सुझाव दिया कि अगर अभिषेक गूगल के उन लिंक्स को हटवाना चाहते हैं, जो उनकी पर्सनलिटी राइट्स का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उन्हें URL की लिस्ट देनी होगी। अभिषेक के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि जल्द ही ये जानकारी दी जाएगी।
Aishwarya Rai ने भी मारी थी कोर्ट में एंट्री
इससे ठीक एक दिन पहले, 9 सितंबर को ऐश्वर्या राय ने भी अपनी पर्सनलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उनकी शिकायत थी कि कुछ वेबसाइट्स खुद को ‘ऑफिशियल’ बताकर उनकी तस्वीरों के साथ मग, टी-शर्ट और ड्रिंक प्रोडक्ट्स जैसे सामान बेच रही हैं। ऐश्वर्या के वकील संदीप सेठी ने कोर्ट में दमदार दलील दी और बताया कि एक कंपनी, नेशन वेल्थ, ने तो ऐश्वर्या की तस्वीर लेटरहेड पर छापकर उन्हें चेयरपर्सन तक बता दिया! सेठी ने कहा, “ये सरासर फ्रॉड है, मेरी क्लाइंट को इसकी कोई जानकारी नहीं थी!”
जस्टिस तेजस करिया ने साफ कहा कि ऐसी वेबसाइट्स और लोगों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी, जो ऐश्वर्या की तस्वीरें या पर्सनलिटी का बिना इजाजत इस्तेमाल कर रहे हैं। कोर्ट ने ऐश्वर्या की पब्लिसिटी और पर्सनलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए इंजंक्शन ऑर्डर पास करने की बात कही। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी।
बिग बी और अनिल कपूर भी खेल चुके हैं ये दांव
बच्चन परिवार का ये कोर्ट का सफर कोई नया नहीं है। 2022 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी आवाज, तस्वीर और पर्सनलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं, 2023 में ‘झकास’ अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपनी इमेज, आवाज और मशहूर डायलॉग ‘झकास’ के गलत इस्तेमाल पर रोक लगवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दोनों को ही कोर्ट से राहत मिली थी। इस साल मई में जैकी श्रॉफ ने भी अपनी तस्वीरों और वीडियो के अनधिकृत इस्तेमाल के खिलाफ याचिका दायर की थी, और उनकी पर्सनलिटी राइट्स को भी सुरक्षित किया गया।
डिजिटल युग का नया बॉलीवुड ड्रामा
ये मामला अब डिजिटल युग में सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी और पब्लिसिटी राइट्स को लेकर एक बड़ा मुद्दा बन गया है। यूट्यूब और वेबसाइट्स पर सितारों की तस्वीरों और नाम का बिना परमिशन इस्तेमाल अब महंगा पड़ सकता है। अभिषेक और ऐश्वर्या का ये कानूनी दांव क्या रंग लाएगा? क्या कोर्ट तुरंत कोई अंतरिम आदेश देगा? ये सवाल अभी हवा में हैं, लेकिन एक बात पक्की है- बच्चन परिवार का ये कोर्टरूम ड्रामा बॉलीवुड की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। अगली सुनवाई तक फैंस की नजरें इस हाई-प्रोफाइल केस पर टिकी रहेंगी।







