नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों हिंदी सिनेमा से ज्यादा साउथ की मूवीज में नजर आते हैं। संजय दत्त मोस्ट टैलेटेंड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि उनकी पर्सनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। वहीं एक समय पर लीड हीरो का किरदार निभाने वाले संजय दत्त अब अपने करियर के इस मोड पर साउथ फिल्मों में विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं।
‘डबल स्मार्ट’ में विलेन का रोल निभाएंगे संजय दत्त
कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में खतरनाक खलनायक अधीरा की भूमिका निभाने के बाद, संजय दत्त को थलपति विजय की फिल्म लियो में भी विलेन के रूप में देखा गया था। वहीं जल्द ही संजय दत्त फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ में फिर से विलेन के किरदार में नजर आएंगें।
साउथ की फिल्मों के लेकर संजय दत्त का बड़ा खुलासा
संजय दत्त ने खुलासा किया है कि आखिर वह साउथ की फिल्मों में विलेन की भूमिका क्यों निभा रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ हैं। इस फिल्म में लीड एक्टर के रूप में राम पोथिनेनी नजर आएंगे। हाल ही में इस मूवी की पूरी टीम मुंबई में एक ग्रैंड सॉन्ग लॉन्च इवेंट में के दौरान फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थी।
महिला मॉडल ने रैंप पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ की ऐसी हरकत, एक्टर हुए असहज, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्समहिला मॉडल ने रैंप पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ की ऐसी हरकत, एक्टर हुए असहज, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
साउथ की फिल्मों में क्यों विलेन बन रहे हैं संजय दत्त
फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के बाद संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल क्यों निभा रहे हैं। संजय दत्त ने कहा- मुझे लगता है कि साउथ इंडस्ट्री की फिल्म करना मेरे लिए एक चुनौती है। वहीं विलेन की भूमिका निभाना एक बेहतरीन मौका है। आपको बहुत कुछ करने को मिलता है। फिल्म में विलेन बनने पर एक्शन, इंटेनसिटी और डेप्थ से रोल निभाने को मिलता है।
15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है
संजय दत्त ने आगे कहा- विलेन को लोगों को पीटना पड़ता है और उसे पीटा भी जाता है। ये काफी एक्साइटिंग है। बॉलीवुड फिल्म ‘अग्निपथ’ में भी संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा में भी संजय दत्त खलनायक बने थे। अब संजय दत्त तेलुगू फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म स्मार्ट शंकर का सीक्वल है। ये मूवी आगामी 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।