सतीश मुखिया
मथुरा: थाना मगोर्रा पुलिस टीम द्वारा जनता के व्यक्तियों के सहयोग से लूटपाट करने वाले 02 अभियुक्तगण क्रमशः योगेश, पुत्र-मोहन सिंह, निवासी-मनोहरपुर, थाना-महावन, जिला-मथुरा को थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत सौंख मगोर्रा रोड नगला हमला से करीब 200 मीटर पहले से एवं अभियुक्त भूरा पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम लठाकुरी थाना मगोर्रा जिला मथुरा को थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत कमलपुरा नगला धाम के पास से गिरफ्तार किया और अभियुक्त योगेश उपरोक्त के कब्जे से लूटे हुए 01 लाख 70 हजार रूपये बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि वादी दिगम्बर सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नगला रतु थाना मगोर्रा जनपद मथुरा अपने परिचित से 01 लाख 70 हजार रूपये उधार लेकर स्टेट बैंक मगोर्रा से बैग में रखकर अपनी मोटरसाईकिल से सौंख की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति पीछे से आकर वादी से उसका बैग लूटकर भागे, जिस पर भागे हुए लुटेरों में से एक लुटेरे को जनता के सहयोग से पकड लिया गया, जबकि एक लुटेरा भागने में सफल रहा।
पकडे गये लुटेरों से लूटे गये 01 लाख 70 हजार रूपये बरामद किये गये तथा स्थानीय पुलिस टीम द्वारा दूसरे लूटेरे की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में जनता के व्यक्तियों के सहयोग से दूसरे लुटेरे भूरा उपरोक्त को भी कमलपुरा नगला धाम के पास से पकडा गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमर पाल तोमर, उ0नि0 श्री रमेशचन्द पीआरवी 6691 थाना मगोर्रा मथुरा आदि शामिल रहे।







