नई दिल्ली: हमारे शरीर को समय-समय पर डिटॉक्स करने की जरूरत होती है। उसमें ऐसे विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं जो शरीर को खराब कर सकते हैं। ऐसे में जब ये विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं तो उस दौरान कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में उनके बारे में पता होना जरूरी है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने पर क्या लक्षण नजर आ सकते हैं। साथ ही शरीर को कैसे डिटॉक्सिफाई करें। पढ़ते हैं आगे…
जब नजर आएं ये लक्षण
बता दें कि जब व्यक्ति को पाचन संबंधित समस्या होने लगती है – जैसे पेट फूलना, गैस बनना, कब्ज आदि समस्याओं का सामना करना तो यह इस तरफ इशारा करता है कि आपकी बॉडी में विषाक्त पदार्थ जमा हो गए हैं और बॉडी को डिस्टरबेंस करना जरूरी है। ऐसा तब होता है जब विषाक्त पदार्थ आपके पाचन तंत्र पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं जिसके कारण व्यक्ति को पाचन से जुड़ी समस्या होने लगती है।
जब शरीर या मुंह से बदबू आना शुरू हो जाए तो समझ जाएं कि आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने की जरूरत है। हालांकि लोग इस बदबू को दूर करने के लिए परफ्यूम या माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं पर बता दें कि यह विषाक्त पदार्थ के जमा होने से आ सकती है।
जब व्यक्ति थकान महसूस करता है या वह पहले जैसा एक्टिव फील नहीं करता तो ऐसे में समझ जाएं कि शरीर रोजमर्रा के काम से परेशान हो गया है और वह खुद को पुश कर रहा है। यह भी संकेत हैं कि आपके शरीर को डिटॉक्स करने की जरूरत है।